Redmi Note 10 Pro 5G:- यदि आपको एक अच्छे 5G स्मार्टफोन कि तलाश है जो आपके बजट मे आये तो यह पोस्ट आपके लिए है ईस पोस्ट मे हम आपके लिए लेकर आये है सबसे कम प्राइस मे दमदार फीचर्स कि साथ 5G स्मार्टफोन, इस मोबाइल मे आपको बढ़िया AMOLED डिस्प्ले 6GB RAM और 5000mAh कि बड़ी बैटरी मिलती है साथ ही 64MP का दमदार कैमरा भी दिया जाता है, चलिए जानते है इस मोबाइल के फीचर्स
Redmi Note 10 Pro 5G
Redmi Note 10 pro 5G Mobile 26 मई 2021 मे लॉन्च हुआ था यह मोबाइल 6.6 इंच कि डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है इस 5G मोबाइल कि बिल्ड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया दी गई है और डिजाइन के मामले भी यह फ़ोन आपको पसंद आएगा।
इस मोबाइल के कैमरे आपको काफी पसंद आएंगे क्यूँकि 64 MP, 8MP, 2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि आपकी फोटो मे जान डाल देगा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी 4K@30fs, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, हदर का सपोर्ट देखने को मिलता है
Redmi Note 10 Pro 5G Review
Also Read. सस्ता 5G हुआ लॉन्च Oneplus 5g कम बजट मे फिट आएगा
रेडमी कंपनी ने लम्बे समय बाद इस मोबाइल को लॉन्च किया था रेडमी नोट 10 5G यह मोबाइल रेडमी नोट 10 pro 4g कि तुलना मे काफ़ी बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी देखनी को मिलती है मतलब आपको नेटवर्क स्पीड कि प्रॉब्लम इस मोबाइल मे नहीं आएगी साथ ही इस मोबाइल मे Media Tek Mali G77 MC9 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो लाइट गेमिंग मे बढ़िया परफॉम करेगा।
Redmi Note 10 Pro 5G Specifications
Modal | Redmi Note 10 Pro 5G |
Display Size | 6.6 inch |
Resolution | 1080 x 2400 pixel |
Protection | Gorilla Glass |
Refresh Rate | 120 Hz |
Camera | 64MP + 8MP + 2MP |
Selfie Camera | 16MP |
Operating System | Android 11 |
Processor | MediaTek 1100 |
RAM | 6GB, 8GB |
Internal Storage | 64GB, 128GB |
Battery | 5000mAh |
Charger | 33W |
USB | Type C Port |
Price | 17,999/- |
Also Read. केवल ₹10,499 मे 16GB रेम, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा
Redmi Note 10 Pro 5G Price
दमदार फीचर्स के साथ आने वाली इस मोबाइल कि कीमत 17,999/- रूपये है जिसमे आपको 8GB RAM और 128GB कि इंटरनल स्टोरेज मिलती है इस प्राइस रेंज मे यह 5G मोबाइल आपके लिए वैल्यू फॉर मनी शाबित होगा।
Redmi Note 10 Pro 5G Full Specifications
Display:- इस मोबाइल में आपको 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमे 2400 X 1080 FHD + 395 PPI का रिसोलूशन देखने को मिलती है इस मोबाइल कि display का कांट्रेस्ट रेश्यो 4,500,000:1 है, बात करें display परफॉरमेंस कि तो इस डिस्प्ले को आप यूज़ करोगे तो आपको हाई क्वालिटी फील होंगीमतलब ब्राइटनेस भी बहुत बढ़िया है इस डिस्प्ले मे आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है। और डिस्प्ले मे आपकी आँखों कि सुरक्षा के लिए SGS Eye Care Cirtificate के साथ आती है
Camera:- कैमरा क्वालिटी कि बात करें तो इस मोबाइल मे आपको 64MP, 8MP, 2MP का कौड़ कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे आपको 4k का विडियो सपोर्ट दिया गया है और फ्रंट में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है इसकी परफॉरमेंस काफी बढ़िया है।
Also Read. लड़कियों को लुभाने के लिए OnePlus का सबसे खूबसूरत 5g मोबाइल
Battery:- इस मोबाइल में आपको 5000mAh की शानदार बैटरी मिलती है और साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जर ओन बॉक्स दिया गया है जो आपके मोबाइल को 30 मिनट में 50% चार्ज कर देगा, और अगर आप नोर्मल गेमिंग करते हो तो यह मोबाइल आपको अच्छी बैटरी लाइफ देगा
Performance:- बात करें इस मोबाइल कि परफॉरमेंस कि तो इस मोबाइल मे आपको MediaTek Dimensity 1100 का बढ़िया प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इस मोबाइल मे आपको Gyroscope सेन्सर भी देखने को मिल जाता है यह मोबाइल एंड्राइड 11 पर बेस्ड होगा।
नोट:- यह सभी जानकारी सोशल मीडिया से पढ़कर आपके साथ शेयर की गई है।
बाकि आपकी इस फ़ोन के बारे में क्या राय है कमेन्ट में जरुर बताना और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों में शेयर भी कर देना और एसी ही पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमारे whatsapp चैनल को ज्वाइन कर सकते हो।
Best value for money mobile he
Badhiya post hai