Realme 12 Pro Plus 5g Price in India:- Realme ने अपनी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए इंडियन मार्किट मे एक और दमदार मोबाइल लॉन्च कर दिया है जिसके फीचर्स आपको लुभाने वाले है इस मोबाइल मे आपको 50MP के बढ़िया क्वालिटी वाला camera और उसमे 120X तक ज़ूम दिया गया है और प्राइस भी आपके बजट मे होने वाली है तो चलिए जानते है इसके बारे मे.
Realme 12 Pro Plus 5g Price in India
आपको बता दे कि Realme ने Realme 12 Pro 5G भी लॉन्च कर दिया है लेकिन आज हम Realme 12 Pro Plus 5G कि बात करने वाले है Realme कंपनी ने 29 जनवरी 2024 को इस मोबइल को इंडिया मे लॉन्च किया है।इस मोबाइल मे दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 120X तक ज़ूम देखने को मिलता है इस फ़ोन मे सोनी का IMX890 OIS सेन्सर और पेरिसकोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है इंडियन मार्किट मे इस मोबाइल कि कीमत 30,000₹ है जिसमे आपको (8GB RAM + 128 GB STORAGE) दी गई है साथ ही इसके दूसरे वैरेंट कि कीमत 32,000₹ है जिसमे (8GB RAM + 256 GB STORAGE) मिलती है।
इस मोबइल के तीसरे वैरेंट कि कीमत 34,000 है जिसमे आपको (12 GB RAM + 256 GB STORAGE) मिलती है मतलब अगर आपका बजट 40,000रूपये तक है तो फिर यह मोबाइल आपके बजट मे फिट बैठेगा और इसमें आपको दमदार फीचर्स भी देखने को मिलते है जो इसे वैल्यू फॉर मनी बनाते है।
Also Read. कम दाम में पावरफुल परफॉरमेंस, मार्किट में आया तगड़ा फ़ोन
Realme 12 Pro Plus 5g Specificaions
Brand | Realme |
Display Size | 6.7 inch |
Display Type | AMOLED |
Refresh Rate | 120 Hz |
Resolution | 1080 X 2412 Pixel |
Oprating System | Android 14 |
Processor | Snapdragone 7s Gen 2 |
GPU | Adreno 710 |
Camera | 50MP + 64MP + 8MP |
Video Support | 4K@30fps |
Selfie Camera | 32MP |
Video Support | 1080p#30fps |
3.5mm Audio Jack | No |
Battery | 5000mAh |
Charger | 67W |
USB | Type C Port |
Fingerprint | Yes (In Display) |
RAM | 8GB, 12GB |
Storage | 128GB, 256GB |
Price | 8GB – 128GB – 30,000/- 8GB – 256GB – 32,000/- 12GB – 256GB – 34,000/- |
Realme 12 Pro Plus 5g Camera
इस मोबाइल कि सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा सेटअप Realme 12 Pro Plus 5G मोबाइल मे ऑप्टिकल इमेज कस्टमइजेशन के साथ 50MP SONY IMX890 प्राइमरी सेन्सर है जो 3X पेरिसकोप टेलीपोटो लेंस के पीछे 64MP ओमनीविजन OV64B सेन्सर से जुडा हुआ है और तीसरा कैमरा 8MP का दिया गया है साथ ही एक LED फ़्लैश भी देखने को मिलती है।
Also Read. सस्ता 5G हुआ लॉन्च Oneplus 5g कम बजट मे फिट आएगा
बात करें इसके सेल्फी कैमरा कि तो इस मोबाइल मे 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 1080p@30fps के साथ आता है मतलब आपकी फोटो कि क्वालिटी बरकरार रहती है
Display:- Realme 12 Pro Plus मोबाइल मे 6.7 इंच कि FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमे 1080p का रिसोलूशन दिया गया है इस डिस्प्ले मे आपको 12 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है और 950nits तक कि पिक ब्राइटनेस दी गई है जो कि आपकी हाई क्वालिटी कि फोटोज और वीडियो देता है लेकिन इस मोबाइल मे प्रोतक्शन कोनसी दी गई है इस बारे मे कोई अपडेट नहीं है।
Performance:- Realme के इस दमदार फ़ोन कि परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragone 7s Gen 2 का प्रोसेसर दिया है और इस मोबाइल मे आपको तीन वैरेंट देखने को मिलते है।
पहला – 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
दूसरा- 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
तीसरा- 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है
यह तीनो वैरेंट काफ़ी दमदार है आप अपने बजट और जरुरत के हिसाब से इन तीनो मे से सेलेक्ट कर सकते हो।
Battery:- बात करें इसकी बैटरी परफॉरमेंस कि तो इन टी और वेंरेंट मे आपको 5000mAh कि बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W का फ़ास्ट चार्जर इन बॉक्स देखने को मिलता है, यह बैटरी बैकअप आपके मोबाइल कि लाइफ को बढ़ा देता है।
Also Read. लड़कियों को लुभाने के लिए OnePlus का सबसे खूबसूरत 5g मोबाइल
इस मोबाइल मे आपको एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जिसमे Realme UI 5.0 कि लेयरिंग दी गई है ओवर ऑल कहा जाये तो मोबाइल इस प्राइस रेंज मे एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है आप इस मोबाइल को परचेस कर सकते हो।
नोट:- यह सभी जानकारी सोशल मीडिया से पढ़कर आपके साथ शेयर कि गई है इसमें गलती होने पर हमारी कोई जवाबदारी नहीं होंगी।
बाकी आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों मे शेयर जरूर करना और ऐसे ही अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे whatsapp चैनल को ज्वाइन कर सकते हो।